छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में सिरदर्द का इलाज कराने पहुंची लड़की के साथ बाबा ने किया रेप - कवर्धा पुलिस ने बाबा को पकड़ा

Kawardha Crime News अगर आप भी झाड़ फूंक पर विश्वास कर किसी बाबा के चक्कर में पड़ रहे हैं तो सावधान.

Kawardha crime news
कवर्धा क्राइम न्यूज

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 23, 2023, 1:03 PM IST

कवर्धा: राजनांदगांव जिले की रहने वाली युवती को अक्सर सिर में दर्द होता था. डॉक्टरी इलाज के बाद भी ठीक नहीं हो रहा था. इस दौरान युवती को कबीरधाम जिले के एक गांव में बाबा के बारे में पता चला. जो झाड़-फूंक कर बीमारी दूर करने का दावा करता था. युवती इस बात को सुनकर घरवालों को बिना बताए उसके पास इलाज कराने पहुंच गई.

झाड़फूंक की आड़ में रेप: 29 नवंबर को युवती अपनी सहेली के साथ पाखंडी बाबा के पास पहुंची और उसे अपनी समस्या बताई. जिसके बाद बाबा युवती को अकेले एक कमरे में ले गया और इलाज के नाम पर पानी में नशीली दवा मिलाकर युवती को पिला दिया. जिससे युवती बेहोश हो गई लगभग दो घंटे बाद युवती को जब होश आया तो उसके कपड़े बिखरे हुए थे. उसे अपने साथ अनाचार होने का एहसास हुआ. युवती शोर मचाने लगी .जिसपर आरोपी बाबा ने युवती को किसी से कुछ कहने पर झाड़-फूंक से जान से मारने की धमकी दी. जिससे युवती डर गई और चुपचाप अपने गांव लौट गई. Kawardha crime news

कवर्धा पुलिस ने बाबा को पकड़ा: कुछ दिनों बाद युवती ने अपने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया. जिसके बाद परिजन 22 दिसंबर को कवर्धा सिटी कोतवाली पहुंचे. आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मोतीराम पटेल ने बताया कि आरोपी बाबा को हिरासत में ले लिया है. पूछताड़ कर आगे की कार्रवाई जारी है.

एमसीबी में स्कूल जा रही बच्ची से रेप
सूरजपुर में एक हादसे से ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश
कांकेर में बड़ा सड़क हादसा, पलटे ट्रक से टकराई यात्री बस, 3 की मौत 12 घायल


ABOUT THE AUTHOR

...view details