कबीरधामः कवर्धा में सप्ताह पूर्व हुए दो समुदायों के बीच के विवाद को लेकर सैकड़ों लोगों के ऊपर रिपोर्ट दर्ज व गिरफ्तारी की गई. इल बेकसूर लोगों की रिहाई के लिए जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. जिसके बाद इल कार्यकर्ताओं को मौके पर ही राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपना पड़ा. उन्होंने यह ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.
कबीरधामः कवर्धा में सप्ताह पूर्व हुए दो समुदायों के बीच के विवाद को लेकर सैकड़ों लोगों के ऊपर रिपोर्ट दर्ज व गिरफ्तारी की गई. इल बेकसूर लोगों की रिहाई के लिए अजीत जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. जिसके बाद इल कार्यकर्ताओं को मौके पर ही राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपना पड़ा. उन्होंने यह ज्ञापन एसडीएम (SDM) को सौंपा.
कवर्धा में हाल के दिनों में दो समुदायों के बीच विवाद को लेकर सैकड़ों लोगों के ऊपर रिपोर्ट दर्ज किया गया. गिरफ्तारी की गई. जिनकी बगैर शर्त रिहाई को लेकर जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज कुंडा से रैली निकाली. 25 किलोमीटर पैदल चलते हुए मोहगांव प्लान सरी होते हुए पंडरिया पहुंचे. पंडरिया एसडीएम को राज्यपाल के नाम से ज्ञापन (Memorandum To SDM In The Name Of Governor) देने के लिए बस स्टैंड कुंडा में एकत्रित हुए.