कवर्धा:पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने निगरानीशुदा आरोपी से पूछताछ कर बड़ी चोरी का खुलासा (Jewel thief arrested in kawardha ) किया है. आरोपी लोकेश श्रीवास से साढ़े तीन करोड़ रुपये के 6 किलो 400 ग्राम सोने के जेवर जब्त किए गए हैं. आरोपी ने आंध्रप्रदेश के विजयनगरम के देवी ज्वेलरी शॉप से 22 फरवरी को चोरी की थी.
कैसे हुआ खुलासा
आरोपी लोकेश श्रीवास आदतन चोर है. वह कई बड़ी-बड़ी चोरी की घटना में जेल जा चुका है. लोकेश को एक साल के लिए जिलाबदर भी किया जा चुका है. जिसके चलते पुलिस आरोपी पर निगरानी बनाए रखती है. वह कवर्धा से काफी समय से गायब चल रहा था. लेकिन अचानक 23 फरवरी को कवर्धा पहुंचा. मुखबिर ने पुलिस को उसके कवर्धा आने के साथ ही चोरी की भी सूचना दी. पुलिस ने आरोपी लोकेश को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. लोकेश ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया.
रायपुर में चाकूबाजी की घटना, गंभीर हालत में युवक मेकाहारा में भर्ती