पंडरिया:बेमौसम बरसात की वजह से सड़कों की हालत खस्ता हो गई है. प्रदेश सरकार लगातार विकास के दावे कर रही है. लेकिन कई गांवों की सड़कें आज भी खस्ताहाल है. जेसीसीजे ने आज पंडरिया के निगापुर ग्राम पंचायत में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
जेसीसीजे ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा:अजित जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा कि "निंगापुर में तालाब किनारे आंगनबाड़ी स्कूल मैदान है. उसी से लगा हुआ ट्रांसफार्मर है, जो इतना नीचे लगा है कि कोई छोटा बच्चा भी हाथ से छू सकता है. ट्रांसफार्मर को लेकर सांसद, विधायक विभाग, सबको शिकायत की गई है. लेकिन आज तक कोई काम नहीं हुआ. कोई अप्रिय घटना ना घटे इससे पहले संबंधित विभाग को तत्काल कर्रवाई विभाग को करना चाहिए. सड़क बनते ही उखाड़ने को तैयार है. घटिया निर्माण और मिलीभगत साफ दिख रही है." सड़कों की हालत जल्द से जल्द सुधरनी चाहिए.