कवर्धा:कवर्धा के पंडरिया के स्कूलों में बड़े ही धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. आस-पास के कई स्कूलों में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे राधा-कृष्ण का रूप धारण कर मन मोह रहे हैं. कहीं नन्हें-मुन्हें बच्चे राधा-कृष्ण का रूप धारण कर मन मोह रहे हैं. तो कहीं बाल स्वरूप कृष्ण दही की हांडी फोड़ते नजर आ रहे हैं. कवर्धा बाजार भी जन्माष्टमी को लेकर तैयार है. लड्डू गोपाल के लिये बिकने वाली सामग्री के दुकान सज चुके हैं. जगह-जगह विभिन्न पूजा कमेटी भी जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी में जुटी हुई हैं.
25 तक होगा कार्यक्रम: जन्माष्टमी व्रत 19 अगस्त है. इसी दिन रात बारह बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन 19 से 25 अगस्त तक किया जायेगा. महोत्सव के दौरान श्रीकृष्ण लीला, जागरण, श्री कृष्ण छठिहार सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.