कवर्धा :अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध पुरातात्विक स्थल भोरमदेव में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्यमंत्री आदिम जाति कल्याण विभाग भारत सरकार एवं सरगुजा सांसद रेणुका सिंह (MP Renuka Singh) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई. साथ ही सांसद संतोष पांडेय नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, एसपी लालउमेंद सिंह, डीएफओ चुड़ामड़ी सिंह और जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन की समस्त टीम स्कूली बच्चे फोर्स एकेडमी का स्टूडेंट और आम जन हजारों की संख्या में शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदबोधन सुनने के बाद योग किया. कवर्धा के योग गुरु सुरेश चन्द्रवंशी ने सभी को योग कराया और योग से होने वाले स्वस्थ लाभ के बारे में समझाया.
क्यों हुआ भोरमदेव का चयन :भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर देश के पुरातात्विक,धार्मिक और पर्यटन महत्व स्थल का चयन किया था. जिसमें छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले का खजुराहो भोरमदेव मंदिर भी शामिल था. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम के लिए केन्द्र सरकार ने मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सरगुजा सांसद रेणुका सिंह को कवर्धा कार्यक्रम में शामिल होने भेजा (MP Renuka Singh attended the Yoga Day program ) था.