कवर्धा: जिले की पैरालंपिक खिलाड़ी छोटी मेहरा ने बड़ा कमाल किया है. अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में छोटी मेहरा ने गोल्ड पदक हासिल किया है. कुल 16 देशों के खिलाड़ियों को मात देते हुए उन्होंने ये सफलता हासिल की है. जब मेडल लेकर छोटी मेहरा अपने गृह जिले कवर्धा लौटी तो उनका जोर शोर से स्वागत किया गया. एसपी लाल उमेंद सिंह और साथी खिलाड़ियों ने फूला माला के साथ छोटी मेहरा का अभिनंदन किया.
बैंगलुरू में प्रतियोगिता का हुआ आयोजन: 04 से 07 मई तक ओपन अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 बैंगलुरू में हुआ पैराओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया ने इसे आयोजित किया. भारत की ओर से इस प्रतियोगिता में छोटी मेहरा ने च्रक फेंक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इसमें उन्होंने कुल 14 मीटर चक्र फेंक कर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. गोला फेंक प्रतियोगिता में उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया है.
16 देश के दिव्यांग खिलाड़ी हुए थे शामिल: इस प्रतियोगिता में 16 देश के दिव्यांग खिलाड़ियों ने शिकत की. जिसमें छोटी मेहरा ने भारत की अगुवाई की. छोटी मेहरा इसे काफी गौरव की बात बताती है. उन्होंने कहा कि देश के लिए गोल्ड जीतने की काफी खुशी है.
फोर्स अकादमी की खिलाड़ी हैं छोटी मेहरा: पैरालंपिक छोटी मेहरा फोर्स अकादमी कवर्धा की खिलाड़ी हैं. यह अकादमी खिलाड़ियों को मुफ्त में ट्रेनिंग देती है. यहां पुलिस जवानों के द्वारा जिले और अन्य जिले से आए युवक युवतियों को पुलिस, मिलेट्री, आर्मी भर्ती के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके अलावा दिव्यांग खिलाड़ियों को भी विशेष ट्रेंनिग दी जाती है.जिसमें राज्य और राष्ट्रीय लेवल की प्रतियोगिता के लिए ट्रेनिंग दी जाती है. छोटे कद की छोटी मेहरा भी इसी फोर्स अकादमी की खिलाड़ी हैं. जिसने पूर्व में प्रदेश फिर राष्ट्रीय और अब इंटरनेशनल खेलों में सामिल होकर कीर्तिमान रचा है.