छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंडरिया: धान खरीदी सेंटर में प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर पर हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार - crime news

पंडरिया के बघर्रा धान खरीदी केंद्र में टोकन को लेकर समिति में कुछ लोगों ने हमला कर दिया. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हमले में 5 आरोपी शामिल थे.

in-charge-of-bagarra-paddy-procurement-center-and-computer-operator-attacked-by-4-people
धान खरीदी सेंटर में प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर पर हमला

By

Published : Dec 15, 2020, 3:41 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 12:35 PM IST

कवर्धा:पंडरिया के बघर्रा धान खरीदी केंद्र में टोकन को लेकर समिति के कर्मचारियों पर जानलेवा हमला हुआ है. धान खरीदी केंद्र में हमले के बाद से धान खरीदी ठप है. मौके पर तहसीलदार और पुलिस फोर्स पहुंची. कुंडा पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

धान खरीदी सेंटर में प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर पर हमला

पढ़ें: बिलासपुर: ओपन संग्रहण केंद्रों में पुराना धान जाम, नई आवक को परेशानी

पुलिस ने बताया कि बघर्रा धान खरीदी केंद्र में आरोपियों ने समिति के धान खरीदी प्रभारी, कंप्यूटर ऑपरेटर पर जानलेवा हमला किया. हमले के बाद अफरातफरी मच गई. धान खरीदी केंद्र के प्रभारी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद तहसीलदार और पुलिस फोर्स मौके पहुंची. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को पांच दिन के लिए न्यायिक रिमांड पर पंडरिया भेजा गया है. सेवा समिति के नोडल अधिकारी ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

धान खरीदी सेंटर में हमला

पढ़ें: पटवारियों का हल्लाबोल: पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल, धान खरीदी और राजस्व होगा प्रभावित

धान खरीदी के लिए टोकन को लेकर मारपीट

धान खरीदी केंद्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर रेशम चन्द्राकर ने बताया कि शम्भु चन्द्राकर ने धान खरीदी के टोकन को लेकर गालीगलौज की. उसने मारपीट करते हुए अपने अन्य साथियों को बुलाकर डंडे से पीटा. ऑफिस की कुर्सियों को तोड़ते हुए टोकन पर्ची और रजिस्टर को फेंक दिया. कम्प्यूटर को भी नीचे फेंक दिया.

धान खरीदी सेंटर में प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर पर हमला

धान खरीदी समिति में 5 लोगों ने किया था हमला

थाना प्रभारी ने बताया कि रेशम चन्द्राकर ने मामले की जानकारी दी. धान खरीदी समिति में कुछ लोग जानलेवा हमला कर रहे हैं. सूचना के बाद पांचों आरोपियों को पकड़कर थाने लाया गया. आरोपियों को न्यायिक रिमांड में पंडरिया भेजा गया है. इस दौरान आरोपियों के रिश्तेदार मामले को रफादफा करने के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए.

Last Updated : Dec 15, 2020, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details