कवर्धा : ETV भारत की मुहिम 'आओ स्कूल चलें' को कवर्धा के युवाओं ने सराहा है. शहर के युवाओं ने सरकारी स्कूल में बच्चों को उनकी जरूरत के अनुसार सामग्री वितरण की. इससे बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर है.
ETV भारत प्रदेश के कोने-कोने में अपनी मुहिम चला रहा है. हमारी टीम कवर्धा जिले के घुघरी रोड स्थित अटल आवास के सरकारी स्कूल पहुंची, जहां नगर के युवाओं ने यहां पढ़ने वाले बच्चों को उनकी जरूरत के अनुसार जूता, मोजा और खाने-पीने की सामाग्री को बच्चों में वितरित किया, जिसे देखकर उनके चेहरे खिल उठे. साथ ही युवाओं के चेहरे पर भी बच्चों की मदद करने की खुशी साफ दिख रही है.