कवर्धा : सिटी कोतवाली के रविदास नगर में अवैध संबंध की वजह एक युवक की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि रविदास नगर में रहने वाले संजय कोसले की पत्नी का राजकुमार जोशी से प्रेम संबंध चल रहा था, जिसकी वजह से आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है.
दरअसल, शहर के रविदास नगर में बीती रात एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर लोहे के रॉड से हमला करके उसको मौत के घाट उतार दिया था. बताया जा रहा है कि रविदास नगर कवर्धा में रहने वाले आरोपी और मृतक दोनों पड़ोसी हैं. पिछले कुछ माह से आरोपी की पत्नी के साथ मृतक का प्रेम संबंध चल रहा था. इसकी वजह से कुछ दिनों पहले ही दोनों के बीच विवाद भी हुआ था. विवाद के बाद आरोपी के पत्नी और बच्चे उसे छोड़ कर चले गए थे, जिसके कारण आरोपी और मृतक के बीच रंजिश चल रही थी.