छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पत्नी ने की दगाबाजी तो पति बना हैवान, ले ली प्रेमी की जान - kawardha news

सिटी कोतवाली के रविदास नगर में अवैध संबंध की वजह एक युवक की हत्या कर दी गई. रविदास नगर में रहने वाले एक युवक की पत्नी का राजकुमार जोशी नाम के युवक से अवैध संबंध थे, जिसका पता उसके पति को चल गया था. इसी बात से गुस्साए संजय ने लोहे के रॉड से वार कर राजकुमार की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

husband kills wife's lover
पति ने की पत्नी के प्रेमी की हत्या

By

Published : Jan 1, 2020, 1:09 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 6:19 PM IST

कवर्धा : सिटी कोतवाली के रविदास नगर में अवैध संबंध की वजह एक युवक की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि रविदास नगर में रहने वाले संजय कोसले की पत्नी का राजकुमार जोशी से प्रेम संबंध चल रहा था, जिसकी वजह से आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है.

पत्नी ने की दगाबाजी तो पति बना हैवान, ले ली प्रेमी की जान


दरअसल, शहर के रविदास नगर में बीती रात एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर लोहे के रॉड से हमला करके उसको मौत के घाट उतार दिया था. बताया जा रहा है कि रविदास नगर कवर्धा में रहने वाले आरोपी और मृतक दोनों पड़ोसी हैं. पिछले कुछ माह से आरोपी की पत्नी के साथ मृतक का प्रेम संबंध चल रहा था. इसकी वजह से कुछ दिनों पहले ही दोनों के बीच विवाद भी हुआ था. विवाद के बाद आरोपी के पत्नी और बच्चे उसे छोड़ कर चले गए थे, जिसके कारण आरोपी और मृतक के बीच रंजिश चल रही थी.

अवैध संबंध की वजह से हत्या
31 दिसंबर की रात मोहल्ले में नववर्ष का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें दोनों युवक भी शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम के खत्म होने के बाद आरोपी और मृतक अपने-अपने घर के लिए निकल गए. जबकि आरोपी की मंशा तो कुछ और ही थी. आरोपी संजय कोसले घर जाने के बजाय रास्ते में ताक लगाए बैठा था. जैसे ही आरोपी ने मृतक राजकुमार जोशी को देखा वैसे ही उसके सर पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़े: टीवी खरीदने के विवाद में पति ने पत्नी का किया मर्डर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Jan 1, 2020, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details