कवर्धा: जिले के दो अलग-अलग थाना में शराब तस्करी पर कार्रवाई करते हुए 61 पेटी शराब जब्त की गई है. इसके साथ दो वाहनों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है. आरोपी शराब को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में हो रही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खपाने के लिए ला रहे थे.
कवर्धा जिला पुलिस की ओर से अवैध शराब और गांजा को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसकी वजह से जिले के सीमावर्ती रास्तों पर चेकिंग प्वॉइंट लगाकर आने जाने वाले वाहनों की चेंकिग की जा रही है. जिले के लोहारा थाना क्षेत्र के घानीखूटा घाट में चेकिंग के दौरान सफेद रंग की पिकअप की चेकिंग करने पर अंडे के कैरेट के नीचे छिपा कर रखी गई 56 पेटी देशी शराब के साथ ही अंडा जब्त कर लिया है. पुलिस ने वाहन में मौजूद एक युवक को गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वे शराब को मध्यप्रदेश के बालाघाट से लेकर जिले के सिलहाटी गांव जा रहे थे.
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई