छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दो मामले में 3 लाख से अधिक की अवैध शराब जब्त, तीन गिरफ्तार - kawardha news update

कवर्धा के लोहारा और चिल्फी में शराब तस्करी पर कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में देशी और अंग्रेजी बरामद हुई है. पुलिस ने गाड़ी समेत शराब जब्त कर लिया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी फरार है.

Illegal liquor seized
अवैध शराब जब्त

By

Published : Jan 23, 2020, 1:38 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 2:03 PM IST

कवर्धा: जिले के दो अलग-अलग थाना में शराब तस्करी पर कार्रवाई करते हुए 61 पेटी शराब जब्त की गई है. इसके साथ दो वाहनों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है. आरोपी शराब को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में हो रही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खपाने के लिए ला रहे थे.

अवैध शराब जब्त

कवर्धा जिला पुलिस की ओर से अवैध शराब और गांजा को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसकी वजह से जिले के सीमावर्ती रास्तों पर चेकिंग प्वॉइंट लगाकर आने जाने वाले वाहनों की चेंकिग की जा रही है. जिले के लोहारा थाना क्षेत्र के घानीखूटा घाट में चेकिंग के दौरान सफेद रंग की पिकअप की चेकिंग करने पर अंडे के कैरेट के नीचे छिपा कर रखी गई 56 पेटी देशी शराब के साथ ही अंडा जब्त कर लिया है. पुलिस ने वाहन में मौजूद एक युवक को गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वे शराब को मध्यप्रदेश के बालाघाट से लेकर जिले के सिलहाटी गांव जा रहे थे.

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

वहीं दूसरा मामला चिल्फी थाना का है. मुखबिर की सूचना पर रायपुर को ओर जा रही सफेद रंग की कार में बैठे लोगों की गतिविधि संदिग्ध लग रही है. सूचना के बाद चिल्फी पुलिस ने कार को रोक कर चेकिंग की, इस दौरान उसे कार से 5 पेटी अंग्रेजी शराब मिली. पुलिस आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर गाड़ी और शराब को जब्त कर लिया है. आरोपियों ने बताया की दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं और शराब को लेकर रायपुर जा रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.

पढ़े:भटगांव में रक्तदान शिविर का आयोजन, लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

दोनों कार्रवाई में पुलिस ने लगभग 3 लाख रुपये की अवैध शराब और दो गाड़ी के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Jan 23, 2020, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details