छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध शराब के तस्कर गिरफ्तार, मध्यप्रदेश से कर रहे थे तस्करी

जिले में पड़ोसी राज्य से अक्सर शराब तस्करी की खबरें आती रहती हैं, लेकिन तस्कर पुलिस को चकमा देकर निकल जाते रहे है. इस बार पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए घेराबंदी की और तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

अवैध शराब के तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 1, 2019, 3:38 PM IST

कवर्धा: बोडला पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने शराब तस्करी कर रहे दो युवकों को पकड़ा है. तस्कर अंग्रेजी शराब की 69 पेटी स्कार्पियो में रखकर मध्यप्रदेश ले जा रहे थे. जब्त शराब की कीमत 3 लाख 45 हजार रुपए आंकी गई है.

अवैध शराब के तस्कर गिरफ्तार, मध्यप्रदेश से कर रहे थे तस्करी

जिले में पड़ोसी राज्य से अक्सर शराब तस्करी की खबरें आती रहती हैं, लेकिन तस्कर पुलिस को चकमा देकर निकल जाते रहे है. इस बार पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए घेराबंदी की और तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें :कवर्धा : चोरों के हौसले बुलंद, मजिस्ट्रेट के घर को बनाया निशाना

घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ा

चौकी प्रभारी रवि शंकर साहू ने बताया कि 'मुखबिर से सूचना मिली कि मध्यप्रदेश से सफेद कलर की स्कार्पियो शराब लेकर भिलाई की ओर जा रही है. सूचना मिलते ही पोडी पुलिस ने क्षेत्र में घेरा बंदी कर वाहन को रोका. गाड़ी रोके जाने पर आरोपी फरार होने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने दोनों आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details