कवर्धा: जिले के बड़ा हिस्सा जंगल है. जिसकी सुरक्षा के लिए वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की लंबी चौड़ी टीम लगाई गई है. जिले के कई इलाके खारा, सहसपुर लोहारा, रेंगाखार, भोरमदेव, बोडला, चिल्फी के लगभग 10 रेंजों में 300 से अधिक बीट हैं. लेकिन उसके बाद भी वन विभाग जंगल की अवैध कटाई रोकने में असफल साबित हो रहा है. रेंगाखार रेंज में भी लगातार कटाई चल रही है, आलम यह है कि, वन विभाग के दफ्तर के आस-पास अवैध कटाई चल रही है.
खेत तैयार कर रहे हैं ग्रामीण
समनापुर मार्ग जाने वाले मुख्य मार्ग पर ही अवैध कटाई का नजरा आसानी से देखा जा सकता है. सड़क के आसपास ही पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है. वहीं रेंगाखार रेंज के भी क्षेत्रों भी लगातार पेड़ों की अवैध अटाई की जा रही है और जंगल को काट कर खेत में तब्दील किया जा रहा है.
श्रमिकों के लिए ट्रेन चलाने की अनुमति नहीं दे रही भूपेश सरकार: रेल मंत्री