छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: जंगलों की अंधाधुंध अवैध कटाई - पेड़ों की अवैध कटाई

कवर्धा में जंगलों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है. वन परिक्षेत्र के बांधा बीट में ग्रामीण बेखौफ होकर जंगल के अंदर ईंट्ट-भट्ठा संचालित कर बेशकीमती पेंड़ों की कटाई कर रहे हैं.

Illegal cutting of forests in Kawardha
जंगलों की अंधाधुंध अवैध कटाई

By

Published : Feb 6, 2021, 1:25 PM IST

कवर्धा: वन मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में जंगलों की अंधाधुंध अवैध कटाई जारी है. जिले का ज्यादातर हिस्सा जंगलों से घिरा हुआ है. यहां कई तरह के वन्यप्राणी निवास करते हैं. जानवरों के संरक्षण के लिए बने जंगलों को अवैध तरीके से नष्ट किया जा रहा है.

जंगलों की अंधाधुंध अवैध कटाई

वन विभाग की अनदेखी से धड़ल्ले से जारी है पेड़ों की कटाई

वन विभाग की अनदेखी से तस्करों का हौसला इतना बुलंद है कि जंगल के अंदर ही पेड़ों को काटकर ईंट भट्ठा संचालित किया जा रहा है. ताजा मामला जिला वन परिक्षेत्र के बांधा बीट का है. यहां ग्रामीण बेखौफ होकर जंगल के अंदर ईंट्ट भट्ठा संचालित कर बेशकीमती पेड़ों को काट रहे हैं. हैरानी की बात है कि इस मामले की पूरी जानकारी वन विभाग को है, लेकिन विभाग इन ईंट ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

वन विभाग की छापामार कार्रवाई, बेशकीमती लकड़ियां जब्त

तस्करों के हौसले बुलंद

जिला वन मंडल अधिकारी का कहना है कि क्षेत्रीय अधिकारी समस-समय पर कार्रवाई और वसूली करते हैं. अब देखना होगा कि इन तस्करों पर कोई कार्रवाई की जाती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details