कवर्धा: वन मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में जंगलों की अंधाधुंध अवैध कटाई जारी है. जिले का ज्यादातर हिस्सा जंगलों से घिरा हुआ है. यहां कई तरह के वन्यप्राणी निवास करते हैं. जानवरों के संरक्षण के लिए बने जंगलों को अवैध तरीके से नष्ट किया जा रहा है.
वन विभाग की अनदेखी से धड़ल्ले से जारी है पेड़ों की कटाई
वन विभाग की अनदेखी से तस्करों का हौसला इतना बुलंद है कि जंगल के अंदर ही पेड़ों को काटकर ईंट भट्ठा संचालित किया जा रहा है. ताजा मामला जिला वन परिक्षेत्र के बांधा बीट का है. यहां ग्रामीण बेखौफ होकर जंगल के अंदर ईंट्ट भट्ठा संचालित कर बेशकीमती पेड़ों को काट रहे हैं. हैरानी की बात है कि इस मामले की पूरी जानकारी वन विभाग को है, लेकिन विभाग इन ईंट ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.