कवर्धा: डिप्टी सीएम विजय शर्मा एक दिवसीय दौरे पर गृह जिले पहुंचे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दशरंगपुर में विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया था. डिप्टी सीएम ने कहा कि विकास निचले तबके तक पहुंचे इसकी कोशिश हम कर रहे हैं. विजय शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार में विकास का काम अधूरा रह गया था. विकास का फायदा कुछ लोगों तक सीमित था. सरकार बदल गई है अब फायदा सबको मिलेगा. विधानसभा चुनाव के दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा था कि विकास के साथ प्रदेश में खिलवाड़ हो रहा है. शर्मा ने कहा था कि जब बीजेपी की सरकार बनेगी तो विकास आखिरी पायदान पर खड़े लोगों को तक पहुंचेगा.
गुंडों की अब खैर नहीं: कानून व्यवस्था पर बोलते हुए विजय शर्मा ने कहा कि जिले का एसपी मजबूत होना चाहिए. एसपी अगर दहाड़कर बोल दे तो हिम्मत नहीं है कि गुंडे और बदमाश जिले में कोई अपराध कर सकें. डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रशासन का इकबाल होना चाहिए. पुलिस को कानून व्यवस्था का ध्यान रखना चाहिए. जिले की पुलिस अगर अपनी हिम्मत दिखाए तो नशा और उससे जुड़े कारोबार करने वालों की हालत खराब हो जाएगी.