कवर्धा:बताया जा रहा है कि आरोपी पति दशरथ यादव की दो पत्नी है. वह पहली पत्नी से अक्सर शराब पीकर मारपीट करता था. Husband beating his wife बीती रात भी पति रात भर घर से बाहर था, गुरुवार की सुबह आरोपी घर लौटा तो पत्नी से फिर विवाद करने लगा. विवाद इतना बढ़ा की पास में ही रखे डंडे से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर करने लगा. पत्नी जान बचाने के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाते घर से बाहर भागी, लेकिन पति ने पीछा कर घेर लिया और लगातार वार करता रहा. सिर पर गंभीर चोट लगने से पत्नी लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी, जिसके बाद खून देखकर पति मौके से फरार हो गया. (Husband beating his wife and killed in Kawardha) आरोपी पति के फरार होने के बाद पड़ोसी महिलाएं उसके पास गए, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. Kawardha crime news
Kawardha Crime News लोगों से मदद मांगती रही महिला, सनकी पति ने पीट पीटकर कर दी हत्या - बिलासपुर में महिला की हत्या
कवर्धा के चिल्फी थाना क्षेत्र में गुरुवार को पत्नि की पीट पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.(Husband beating his wife and killed in Kawardha) पत्नि की हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाशी शुरु कर दी है. फिलहाल चंद घंटों के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. Kawardha crime news
चिल्फी थाना
यह भी पढ़ें:कवर्धा में रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार को कुचला
आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ:एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि "आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि थाना पारा में आरोपी दशरथ यादव अपनी पत्नी सीमा यादव की हत्या कर फरार हो गया है. kawardha news सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके से फरार आरोपी पति को हिरासत में लेकर पुछताछ किया जा रहा है."