छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार - कवर्धा पुलिस

पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पति ने पत्नी के चरित्र पर शक के चलते उसकी हत्या कर दी थी.

Accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 29, 2021, 1:40 PM IST

कवर्धा:2019 में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात कुकदुर थाना क्षेत्र के छीरपानी गांव में हुई थी. पति ने पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने अब जाकर आरोपी पति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पढे़ं-गणतंत्र दिवस जैसे पवित्र दिन का अपमान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण : राष्ट्रपति कोविंद

क्या है पूरा मामला?

दरअसल यह घटना 2019 की है. घटना छीरपानी गांव के रहने वाले लक्ष्मण प्रधान के घर की है. लक्ष्मण ने घर में सो रही अपनी पत्नी निर्मला का तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है कि लक्ष्मण को निर्मला के चरित्र पर शक था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला की मौत की वजह दम घुटना पाया गया.

पुलिस को महिला के पति पर शक था. पुलिस ने इस घटना को सुलझाने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई और मामले की नए सिरे से जांच की. पंडरिया एसडीओपी नरेंद्र बेनताल ने पति लक्ष्मण प्रधान को थाने में बुलाकर पूछताछ की, जिसके बाद आरोपी पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी पति लक्ष्मण को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details