पंडरिया:पंडरिया ब्लॉक में चना फसल की क्षतिपूर्ति राशि की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने युवा किसान नेता रवि चंद्रवंशी के नेतृत्व में SDM पंडरिया को ज्ञापन सौंपा है. 3 दिन के भीतर किसानों को राशि नहीं मिलने की स्थिति में किसानों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है. अधिकारी से इस मामले में तत्काल संज्ञान लेने के लिए मांग की गई है.
रवि चंद्रवंशी ने बताया कि पिछले साल खराब मौसम की वजह से किसानों का फसल खराब हो गई थी. जिसके क्षतिपूर्ति के रूप में 4 माह पूर्व राज्य सरकार ने किसानों के लिए राशि जारी कर दिया है. लेकिन हजारों किसानों तक राशि नहीं पहुंची है. किसानों को लगातार घुमाया जा रहा है. कभी कैश तो कभी चेक देने की बात कही जा रही है. पासबुक की कॉपी जमा करने के लिए कहा जा रहा है. जिसके कारण परेशान हैं.