छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: कुकदुर में मानव कंकाल के साथ मिले अंजान कपड़े - कुकदुर के जंगल मानव कंकाल बरामद

कवर्धा के कुकदुर के जंगल मानव कंकाल के साथ-साथ कपड़े भी बरामद किया है. आंशका जताई जा रही है कि हत्या कर लाश को जंगल मे फेंका गया होगा.

Unclaimed clothes
कुकदुर थाना क्षेत्र में मिला अंजान कपड़े

By

Published : May 19, 2020, 2:55 PM IST

कवर्धा:जिले के कुकदूर थाना के नक्सल प्रभावित गांव छिरहा के जंगल में पुलिस ने नर कंकाल बरामद किया है. कंकाल के पास से महिला और बच्चे के कपड़े भी मिले है. वहीं जांच के लिए पुलिस ने कंकाल को रायपुर भेजा है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ऐतिहात बरतते हुए जांच कर रही है.

कुकदुर पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम छिरहा के जंगल में मानव कंकाल पड़ा हुआ है. जो काफी पुराना है. पुलिस टीम पहुंचकर जांच शुरू की है. इस बीच घटना स्थल से महिला की साड़ी, गमछा और लगभग 10 साल के बच्चे का शर्ट कंकाल के पास मिला है.

पुलिस कंकाल को जब्त कर जांच के लिए रायपुर भेजा है. कंकाल से स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि शव कितने लेागों का है. यह भी पता नहीं चल पाया है कि शव महिला का है या पुरुष का. फिलहाल अब पुलिस जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details