छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नेशनल हाईवे-12 के बीचो-बीच चल रहा है होटल, प्रशासन को खबर ही नहीं - नेशनल हाइवे 12

कवर्धा में नेशनल हाईवे-12 की सड़क के बीचो-बीच एक होटल चलाया जा रहा है, जिसका नाम है होटल ग्रीन पार्क, जो कि लगभग 10 से 12 दिनों से चल रहा है.

कवर्धा में चल रहा होटल ग्रीन पार्क

By

Published : Apr 14, 2019, 6:54 PM IST

कवर्धा: जिले से छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश को जाने वाले नेशनल हाइवे-12 पर बीच सड़क में एक होटल मालिक ने तंबू लगाकर कब्जा जमाया हुआ है. इस नेशनल हाइवे 12 से चिल्फी घाटी प्रारंभ होती है. जिस होटल के मालिक ने तंबू लगाकर कब्जा जमाया हुआ है, उसने होटल को नाम दिया है 'होटल ग्रीन पार्क'.

वीडियो.


इस मामले में हैरानी की बात है कि सड़क के बीच में होटल लगभग 10 से 12 दिनों से संचालित हो रहा है, मगर विभाग का कोई भी अधिकारी यहां अब तक नहीं पहुंचा है, न ही प्रशासन की नजर इस पर पड़ी है. हालांकि वाहनों का आवागमन बाधित नहीं हो रहा है, क्योंकि पास ही में नेशनल हाइवे की नई सड़क निर्माणाधीन है, जिसपर से लोग गाड़ियों को निकाल लेते हैं.


ये कहना है होटल मालिक का
होटल के मालिक सुरेन्द्र सिंह नाइक का कहना है कि उन्होंने 2016 में अपने भाई निगम सिंह नेताम के नाम से पास में ही एक जगह खरीदी थी, जिसकी रजिस्ट्री तो हो गई पर सिमांकन में आपत्ति हो गई है, वन विभाग उसे अपनी जमीन बता रहा है.


सुरेंद्र कई जगह लगा चुके हैं गुहार
सुरेंद्र नाइक ने बताया कि जमीन की समस्या को लेकर अनेकों जगह वे गुहार लगा चुके हैं, यहां तक कलेक्टर से भी मिल चुके हैं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. न्याय न मिलने के कारण परिवार को पालने के लिऐ वे इस जगह होटल संचालित करने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details