छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा : हाईटेक बस स्टैंड के इंतजार में नगरवासी

साल 2018 में तैयार होने वाला हाईटेक बस स्टैंड का निर्माण अब तक नहीं हो सका है.

Hitech bus stand not built yet in kabirdham
9.45 करोड़ के हाईटेक बस स्टैंड के इंतजार में नगरवासी

By

Published : Nov 30, 2019, 11:32 AM IST

Updated : Nov 30, 2019, 1:36 PM IST

कवर्धा : शहर में 9.45 करोड़ की लागत से बन रहे हाईटेक बस स्टैंड का निर्माण अब तक नहीं हो सका है. हाईटेक बस स्टैंड का निर्माण सितंबर 2018 में तैयार किए जाना था. लेकिन साल 2019 खत्म होने को है. अधिकारी हाईटेक बस स्टैंड का निर्माण साल 2020 में हो जाने की बात कह रहे हैं.

हाईटेक बस स्टैंड के इंतजार में नगरवासी

नगरवासियों का आरोप है कि 'अधिकारियों के सरंक्षण में ठेकेदार मनमानी तरीके से काम कर रहे हैं. जिसकी वजह से काम में लेटलतीफी हो रही है'.

साल 2018 में होना था तैयार

दरअसल, शहर के बीच भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में यातायात दबाव कम करने के उद्देश्य से शहर से दो किलोमीटर बाहर ग्राम घोठिया में 9.47 करोड़ की लागत से नए हाईटेक बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है. बस स्टैंड को सितंबर 2018 में तैयार हो जाना था.

पढ़ें :कवर्धा : 10 हजार क्विंटल से ज्यादा धान जब्त

लगाए जा रहे ये कयास

इस लेट-लतीफी से अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि, नए अध्यक्ष के से बस स्टैंड का लोकार्पण कराया जाएगा. इसलिए जानबूझकर इस बस स्टैंड के काम में लेटलतीफी की जा रही है.

Last Updated : Nov 30, 2019, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details