कोरबा : बीती शाम बालको क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बालको क्षेत्र के पार्षद और नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने सड़क हादसों के लिए बालको को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने ज्ञापन सौंपकर सड़क मरम्मत की मांग की है. साथ ही 7 दिनों के भीतर सड़क मरम्मत नहीं होने पर हितानंद ने बालको को आंदोलन की चेतावनी दी है.
हितानंद ने ज्ञापन में लिखा कि बालको प्रशासन की मनमानी और उनकी लचर व्यवस्था की वजह से बालको मेन रोड पूरी तरह से जर्जर हो गया है. इसका खामियाजा 2 बाइक वालों को चुकाना पड़ा. खराब रोड और उस रोड में राखड़ पड़े होने के कारण पूरी तरह से जर्जर हो गई है. इस कारण लोग गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो बैठते हैं और इस सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं. दोनों वाहन चालकों को गंभीर चोट आई है. उन्हें कोरबा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
कोरबा : सड़क दुर्घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष ने बालको को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी
कोरबा में हुई सड़क दुर्घटना को लेकर बालको क्षेत्र के पार्षद और नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने बालको प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने सड़क हादसे के लिए बालको को जिम्मेदार ठहराया है.
बालको प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन
पढ़ें :केशकाल गैंगरेप सुसाइड केस: भूपेश सरकार के खिलाफ बीजेपी का प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन
1 हफ्ते के भीतर बड़े आंदोलन की चेतावनी
बालकों की तरफ से सड़क पर पानी का छिड़काव किया जाता है. राखड़ पर पानी पड़ने के कारण रोड और भी चिकनी हो जाती है और गाड़ी चालकों को ड्राइविंग में समस्या का सामना करना पड़ता है. समस्याओं का समाधान नहीं होने पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने 1 हफ्ते के भीतर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.