छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में हिन्दू शौर्य जागरण संकल्प कार्यक्रम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी निगरानी - Latest Kawardha News

कवर्धा में हुए विवाद के बाद छत्तीसगढ़ विश्व हिंदू परिषद ने हिन्दू शौर्य जागरण संकल्प (Hindu Shaurya Jagran Sankalp in Kawardha) का आयोजन किया है. इसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. पुलिस ने भी इस आयोजन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Hindu Shaurya Jagran Sankalp Program in Kawardhan
कवर्धा में हिन्दू शौर्य जागरण संकल्प कार्यक्रम

By

Published : Dec 6, 2021, 10:41 AM IST

Updated : Dec 6, 2021, 3:55 PM IST

कवर्धा: छत्तीसगढ़ विश्व हिंदू परिषद ने हिन्दू शौर्य जागरण संकल्प महासभा (Hindu Shaurya Jagran Sankalp Mahasabha) कार्यक्रम का आयोजन किया है. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों के जुटने का अनुमान है. कानून व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस अफसर समेत एक हजार से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है. कवर्धा में बीते दिनों हुए विवाद के बाद विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की ओर से आज शौर्य दिवस जागरण संकल्प महासभा का आयोजन किया जा रहा है.

कवर्धा में हिन्दू शौर्य जागरण संकल्प कार्यक्रम

आयोजन में 50,000 से ज्यादा लोगों के शामिल होने का अनुमान

कार्यक्रम को लेकर गांव-गांव में प्रचार किया गया. जिसे लेकर संभावना है कि हजारों लोग इसमें शामिल हो सकते हैं. इसके चलते जिला व पुलिस प्रशासन की तरफ से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की गई है. महासभा में 50,000 से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

उक्त कार्यक्रम में छ्तीसगढ़ स्तर से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होने की उम्मीद हैं. वहीं आम नागरिक के अलावा साधु संत समाज प्रमुख विहिप के राष्ट्रीय कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. स्वामी करपात्री आउटडोर स्टेडियम (Swami Karpatri Outdoor Stadium Kawardha) में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसके चलते पास ही पीजी कॉलेज में पार्किंग व्यवस्था की गई है. ताकि लोगों को अधिक दूरी तक चलना ना पड़े. इसके चलते लोहारा रोड की ओर से वन वे बनाया गया है. कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे लोगों के वाहनों की भी उच्च व्यवस्था की गई है. शहर में यातायात प्रभावित ना हो, इसके भी इंतजाम किये गए हैं.

kawardha violence : कवर्धा मामले पर छत्तीसगढ़ में सियासत गरमाई, कांग्रेस-भाजपा में जुबानी जंग

कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रमुख

जानकारी के मुताबिक कार्यक्रमों में शामिल होने महामंडल मंडलेश्वर हरिहरचंद (Mahamandal Mandleshwar Hariharchand), आचार्य राजीव लोचन, रामबालक दास महत्यागी सहित अन्य साधु संत का उद्बोधन होगा. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Mantra Raman Singh), पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, सांसद संतोष पांडे सहित बीजेपी नेता और जनप्रतिनिधि होंगे.

शांति समिति की बैठक

कार्यक्रम को लेकर कोरबा कलेक्टर रमेश कुमार ने रविवार को बैठक की. जिसमें जिले के सभी समाज प्रमुखों की शंति समिति की बैठक आयोजित हुई. समाज प्रमुखों को अपने अपने समाज के आखिरी व्यक्ति तक शांति की अपील करने कहा है. साथ ही शहर मे बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ आने से यातायात प्रभावित होने की स्तिथि को ध्यान में रखते हुए शहर के नागरिकों को अपने किसी निजी कार्य में जाने के लिए 20 मिनट पहले घर से निकलने की सलाह दी है.

लोगों के लिए रूट चार्ट तैयार

कार्यक्रम में शामिल होने आये लोगों के लिए रूट चार्ट बनाया गया है. जोकि राजनांदगांव रोड से एंट्री के साथ ही लोहारा नाका चौक से वन वे बनाया गया था. जहां से कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहनों के लिए पीजी कॉलेज मे पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है. ताकि कार्यक्रम स्थल में लोगों को पहुंचाने के लिए ज्यादा दूर तक पैदल ना चलना पड़े.

शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा आयोजन

एसपी लाल उमेंद सिंह ने बताया बीते दिनों कवर्धा के हालात को देखते हुए कवर्धा में होने वाली हिन्दू शौर्य जागरण संकल्प कार्यक्रम (Hindu Shaurya Jagran Sankalp Program) के लिए एक हजार पुलिस बल बुलाया गया है. वहीं 3, कमांडेंट 9 एडिसनल एसपी, 15 डीएसपी की ड्यूटी लगाई गई है. हमें उम्मीद है कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढ़ग से संपन्न होगा.

जय श्रीराम का गुंजा नारा

बसों में भरकर पहुंचे लोग

हिन्दू शौर्य जागरण कार्यक्रम में प्रदेश भर से बसों मे भरकर बड़ी संख्या में लोग कवर्धा पहुंचे रहे हैं. कानून व्यवस्था बनाने के लिए कलेक्टर रमेश कुमार, एसपी लाल उमेद सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है. कवर्धा में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में भीड़ पहुंची है. भाजपा विधायक, सांसद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, डॉक्टर रमन सिंह भी कवर्धा पहुंच चुके हैं.

दीप प्रज्ज्वलित कर राम नाम के नारे लगाए

कवर्धा में साधु-संतों की टोली ने मंच पर पहुंकर दीप प्रज्ज्वलित कर राम नाम के नारे लगाए. पूर्व CM रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद संतोष पांडेय भी मंच पर पहुंचे है. राजनीति से जुड़े लोगों को मंच पर जाने की अनुमति नहीं दी गई है. बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सभा को संबोधित कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 6, 2021, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details