छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में हिंदू शौर्य जागरण संकल्प महासभा जारी, बीजेपी और आरएसएस के कई बड़े नेता सभा में मौजूद - करपात्री जी स्टेडियम कवर्धा

कवर्धा हिंसा और झंडा विवाद (Kawardha violence and flag dispute) के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल (Hindu Shaurya Jagran Sankalp Mahasabha in kawardha) की तरफ से कवर्धा में हिंदू शौर्य जागरण संकल्प महासभा का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में बड़े साधु संतों के अलावा बीजेपी और आरएसएस के नेता मौजूद हैं. पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं

Hindu Shaurya Jagran Sankalp Mahasabha
हिंदू शौर्य जागरण संकल्प महासभा

By

Published : Dec 6, 2021, 4:10 PM IST

कवर्धा:कवर्धा में दो महीने पहले हुए झंडा विवाद (Kawardha violence and flag dispute) के बाद विश्व हिंदू परिषद की तरफ से हिंदू शौर्य जागरण संकल्प महासभा (Hindu Shaurya Jagran Sankalp Mahasabha in kawardha) का आयोजन किया गया है. इस महासभा में आरएसएस, बजरंग दल और बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में 80 हजार से ज्यादा लोग शामिल हैं.

कवर्धा में हिंदू शौर्य जागरण संकल्प महासभा

यह भी पढ़ें:कवर्धा में हिन्दू शौर्य जागरण संकल्प कार्यक्रम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी निगरानी

करपात्री स्टेडियम में हो रहा है कार्यक्रम

कवर्धा शहर के करपात्री जी स्टेडियम (Karpatri Ji Stadium Kawardha) में यह खास आयोजन हो रहा है. यहां साधु संतों की टोली के साथ पूर्व सीएम रमन सिंह (Former CM Raman Singh), बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय (BJP State President Vishnudev Sai), सांसद संतोष पांडेय करपात्री स्डेटियम में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं. कार्यक्रम को लेर शहर के मेन चौराहों समेत सभा स्थल को केसरिया झंडे से पाट दिया गया है.

बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह सोलंकी अभी वहां सभा को संबोधित कर रहे हैं जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, एसपी लाल उमेद सिंह समेत कई बड़े अधिकारी कार्यक्रम स्थल के पास मौजूद हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. इसके अलावा 3 बटालियन के कमांडेंट, 9 जिलों के ASP और 15 DSP के साथ कुल 1 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details