कवर्धा : बोड़ला थाना क्षेत्र के घोंघा गांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में आठ ग्रामीण गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना के समय वाहन में 30 से ज्यादा लोग सवार थे. जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. ये सभी एक मालवाहक में तरेगांव जा रहे थे. घोंघा गांव के पास यह हादसा हुआ है. हादसे में घायल सभी लोग तरेगांव जंगल के रहने वाले हैं.
कैसे हुई दुर्घटना : ये लोग अपने रिश्तेदार के घर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने भोरमदेव के पास दियाबार गांव जा रहे थे. इसी दौरान घोंघा गांव के पास एक बाइक वाले को बचाने को चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे गंभीर हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी 108 एम्बुलेंस बोड़ला की टीम संदीप मेश्राम ने घायलों को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
''घोंघा गांव के पास पिकअप वाहन पलटने से बहुत सारे लोगों के घायल होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. गंभीर रुप से घायल 8 लोगों को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.'' -संदीप मेश्राम, संजीवनी 108 एम्बुलेंस के एएमटी
- Rajnandgaon :बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़,10 लाख की बाइक बरामद
- Chhattisgarh Liquor Scam: शराब घोटाला की इनसाइड स्टोरी, ईडी ने किया बड़ा खुलासा
- दिल्ली निकलने से पहले बोले डीके शिवकुमार- मैं जिम्मेदार व्यक्ति हूं धोखा नहीं दूंगा
औसतन हर दिन एक हादसा :आपको बता दें कि पिछले 15 दिनों में कवर्धा जिले में लगभग 15 दुर्घटना हुईं हैं. जिसमें 5 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.वहीं 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं. वहीं बीते अप्रैल माह में 31 सड़क हादसे सामने आए थे. जिसमें 14 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. अप्रैल माह में 33 से अधिक लोग घायल भी हुए थे.