कवर्धाः जिले में दो दिनों तक हुई ओलावृष्टि की वजह से जनजीवन अस्त-वयस्त है. वहीं लोहार के ग्राम टाटिकसा में ओलावृष्टि के कारण पेड़ के नीचे 51 बगुले मृत हालात में मिले हैं.
कवर्धाः ओलावृष्टि से 51 पक्षियों की मौत - Kawardha news
कवर्धा में ओलावृष्टि की वजह से लोहार के ग्राम टाटिकसा में 51 बगुला पक्षी पेड़ के नीचे मृत हालात में मिले हैं.
ओलावृष्टि से 51 पक्षियों की मौत
दरअसल जिले में दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से लोहारा विकासखंड के टाटिकसा गांव में बगुला पक्षी मृत हालत में मिले हैं. बारिश के बाद दूसरे दिन ग्रामीणों ने देखा की पेड़ के नीचे बड़ी संख्या में पक्षी मृत हालत में पड़े हुए थे. सभी मृत पक्षियों को ग्रामीणों ने गड्डा खोदकर दफनाया है.
Last Updated : Feb 25, 2020, 11:40 AM IST