कवर्धा: पंडरिया में मौसम ने अपना मिजाज़ बदला है. यहां आज मूसलाधार बारिश हुई. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. बता दें कि अप्रैल और मई के महीने में प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार द्रोणिका और चक्रवात बनने के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.
गर्मी के मौसम में भी बारिश और तूफान ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जिले में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश में किसानों के खून-पसीने की मेहनत बर्बाद होती हुई दिख रही है. आसपास हुई बारिश ने फसलों और सब्जियों को भी नुकसान पहुंचाया है.
पढ़े:WEATHER UPDATE: प्रदेश में आज बारिश की संभावना, तापमान में आएगी गिरावट