कवर्धा: जिले के पंडरिया ब्लॉक में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के लिए बनाए गए क्वॉटरों में इन दिनों बारिश का पानी भर गया है. ऐसे में दूसरे को मानिसक और शारीरिक रोगों से निजात दिलाने वाले कर्मियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मामला पंडरिया ब्लॉक के अंतर्गत बनाए गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां स्वास्थ्य कर्मियों के रहने के लिए प्रशासन की ओर से क्वॉटर बनाए गए हैं. इन क्वॉटर के सामने बारिश का पानी भर गया है. चारों ओर फैले गंदे पानी और कीचड़ की वजह से संक्रामक बीमारियों की संभावना बढ़ गई है, जिससे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही उनके परिवार वाले भी परेशान हो रहे हैं.
स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली से कोरोना वॉरियर्स परेशान
कोरोना काल में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका हमारे स्वास्थ्यकर्मी ही निभा रहे हैं, लेकिन इस स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली से ये कोरोना वॉरियर परेशान हैं. दरअसल स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्वॉटरों के सौंदर्यीकरण के लिए भवनों के सामने और उसके आस-पास के जगहों पर काली मिट्टी डालवाई गई है. जिसका खामियाजा स्वास्थ्य कर्मियों को भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि बारिश के दिनों में इन क्वॉटरों के सामने डाली गई मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई है. साथ ही मैदानों में गड्ढा होने से पानी भरा हुआ है. जिससे आने-जाने में परेशानी हो रही है. जिससे यहां रहने वाले कर्मचारियों और उनके परिजनों को कभी गिरने तो कभी फिसलने का डर हमेशा बना रहता है.