कवर्धा: जिले में कोरोना की चेन तोड़ने 2 दिन में 125 लोगों की सर्वे टीम ने 3 हजार 8 सौ 64 घरों में दस्तक दी और लोगों की स्वास्थ्य जांच की. जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सोमवार से कोरोना जांच के लिए सधन सामुदायिक सर्वे अभियान शुरू किया गया है, जिसमें शहर में सर्वे के लिए 125 लोगों की टीम घर-घर पहुंच कर लोगों की जांच कर रही हैं.
पिछले एक माह में कवर्धा शहर में तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा हैं, जिनमें अब अक्टूबर माह में कुछ कमी आई है, लेकिन फिर से संक्रमण ना फैल जाए इसके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से घर-घर पहुंचकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए सर्वे कराया जा रहा है. 27 वार्ड के लिए 27 सर्वे दल
शहर के 27 वार्ड के लिए गठित 27 सर्वे दल घर-घर पहुंच रही है, इनमें मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, नगर पालिका के अमले, स्वास्थ्य कर्मी, घरों का सर्वे कर रही है, 5 अक्टूबर को 125 लोगों की टीम 596 घरों में पहुंची, जिनमें पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई, वहीं दूसरे दिन 2268 घरों में सर्वे किया गया, जिनमें से कोरोना लक्ष्ण वाले 7 मरीज मिले, जिनमें से पांच का एंटीजन लिया जो पॉजिटिव मिले, वहीं दो लोगों के आरटीपीसीआर सैंपल लेकर रायपुर भेजा गया है.
'लोगों के मन में भ्रम'
कवर्धा जिले में स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम सर्वे टीम ने बताया कि लोगों को संक्रमण से बचाने जिला प्रशासन हर मुमकिन कोशिश कर रही है लेकिन लोगों के मन में भ्रम फैला हुआ है, लोगों का ये सोचना हैं कि सर्दी, खांसी, बुखार एवं अन्य बीमारी को बताने पर उनका कोरोना जांच होगा और वे पॉजिटिव आ जाएंगे, इस भ्रम के चलते बहुत से लोग अपनी बीमारियां छुपा रहे हैं. जिससे कोरोना की चैन तोड़ने में प्रशासन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित मरीजों की हो रही पहचान
टीम ने ETV भारत को बताया कि वे घर-घर जाकर पूरे परिवार के लोगों में सर्दी, खांसी और बुखार व अन्य बीमारी होने की जानकारी लेकर लक्षण युक्त मरीजों की पहचान कर रहे हैं, लक्षण की पहचान होते ही 24 घंटे के अंदर सैंपल लिया जा रहा है, जिससे पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा, यदि लक्षण के बाद भी टेस्ट नेगेटिव है तो, आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जाएगा. यदि रैपिड टेस्ट पॉजिटिव है तो, विशेषज्ञ डॉक्टर के निर्णय लेंगे कि मरीज को होम आइसोलेशन में रखा जाएं या अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.
CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में 1 लाख 28 हजार के पार मरीजों की संख्या, 1104 की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 28 हजार 893 हो चुकी है. इनमें से 1 लाख 551 लोगों को ठीक कर लिया गया है. बाकी बचे हुए मरीजों का इलाज अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वालों की संख्या 42 हजार 553 है.
स्वास्थ्य विभाग की मानें, तो अक्टूबर महीने तक 2 लाख लोगों के संक्रमित होने के अनुमान को मद्देनजर रखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अस्पतालों में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या में इजाफा किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट के लिए टेंडर जारी किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. धार्मिक संगठनों की मदद से उनके अपने संस्थानों में कोविड-19 सेंटर बनाने की तैयारियां भी की जा रही हैं, ताकि मरीज बढ़ें तो बेड कम ना पड़े.