छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मगरदा में मंत्री गुरु रुद्र को मोतीचूर के लड्डू से तौला गया - गुरु घासीदास दास की जयंती

मंत्री गुरु रुद्र अपने एक दिवसीय दौरे पर कवर्धा पहुंचे. गुरु घासीदास दास की जयंती पर उन्हें मोतीचूर के लड्डू से तौला गया.

guru rudra reached kawrdha
मंत्री गुरु रुद्र कुमार

By

Published : Dec 28, 2020, 9:05 PM IST

कवर्धा: कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार अपने एक दिवसीय दौरे पर कवर्धा पहुंचे. मंत्री गुरु रुद्र ग्राम मगरदा में आयोजित गुरु घासीदास दास जयंती में शामिल हुए. समाज के लोगों ने मंत्री का भव्य स्वागत किया.

मगरदा में मंत्री गुरु रुद्र

सतनामी समाज के लोगों ने मंत्री गुरु रुद्र का जोरदार स्वागत किया. गुरु रुद्र कार्यक्रम में पहुंचकर समाज की ओर से निर्मित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और कलश स्थापना कर पूजा अर्चना की. गुरु रुद्र को समाज के लोगों ने मोतीचूर के लड्डू से तौला. गुरु रुद्र ने घासीदास के संदेशों को वाचन किया.

पढ़ें : दुर्ग: अजय चंद्राकर के बयान पर PHE मंत्री ने किया पलटवार, कहा- 'अपने कार्यकाल को करें याद'

जल उपलब्ध कराने की घोषणा

उन्होंने समाज की मांग पर ग्राम भीमपुरी जोरा ताल और बरबसपुर में पेय जल उपलब्ध कराने की घोषणा की है. इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारी और समाज लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details