छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: कुंडा में मनाई गई गुरु घासीदास जयंती - कवर्धा में धर्मजीत सिंह

कवर्धा के पंडरिया ब्लॉक के कुंडा में गुरुघासी जयंती मनाई गई. इस मौके पर लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह सहित बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकुमार व कांगेस के कई दिग्गज नेता शामिल रहें.

Dharamjit Singh should be present on the occasion of Gurughasi Jayanti
गुरुघासी जयंती के मौके पर धर्मजीत सिंह कार्यक्रम में रहें मौजूद

By

Published : Dec 31, 2020, 5:10 PM IST

कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक के कुंडा में गुरुघासी जयंती मनाई गई. इस मौके पर लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह सहित बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकुमार व कांगेस के कई दिग्गज नेता शामिल रहें. ग्रामीणों ने सभी नेताओं का जोरदार स्वागत किया. धर्मजीत सिंह ने इस मौके पर लोगों को गुरुघासी दास के बताए मार्ग पर चलने की अपील की.

गुरुघासी जयंती के मौके पर धर्मजीत सिंह कार्यक्रम में रहें मौजूद

धर्मजीत सिंह ने मंच से कहा कि वे कुंडा को ब्लॉक बनाने की योजना में योगदान करेंगे. साथ ही कुंडा क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध रहेंगे. उन्होंने कहा कि कुंडा के लोगों से उनका खास लगाव है और वे हमेशा से यहां के विकास के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने गुरु घासीदास की जीवनी बताते हुए कहा कि बाबा जी ने लोगों को सत्य का मार्ग दिखाए व ज्ञान की रक्षा की.

भाटापारा: सतनामी समाज को मिला सामुदायिक भवन का तोहफा

पंथी नृत्य कलाकारों को किया गया सम्मानित

कुंडा ग्राम में हर साल की तरह इस साल भी गुरु घासीदास की जयंती मनाई गई. इस मौके पर सतनामी समाज ने विशाल रैली निकालकर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया. वही आसपास से आए हुए पंथी नृत्य कलाकारों के द्वारा पंथी नृत्य का प्रदर्शन भी किया गया. इसके बाद सभी पंथी नृत्य कलाकारों को पुरस्कार भी दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details