छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: पहली ही बारिश में गौठान हुआ क्षतिग्रस्त, विपक्ष ने सरकारी योजना पर उठाया सवाल - भूपेश बघेल

कवर्धा में प्रदेश सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा-गरुवा-घुरवा-बाड़ी पूरी तरह से विफल नजर आ रही है. पहली बारिश में ही बिरनपुर के गौठान की हालत खराब हो गई है.

बारिश से गौठान की हालत खराब

By

Published : Jun 30, 2019, 8:28 AM IST

कवर्धा: जिले में प्रदेश सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा-गरुवा-घुरवा-बाड़ी दम तोड़ते नजर आ रही है. मानसून की पहली बारिश ने ही बिरनपुर के गौठान निर्माण की पोल खोल दी है. जहां गौठान में पहली बारिश से ही पानी जमा होने लगा है. वहीं सारे शेड भी गिर गए हैं. इस घटना के बाद विपक्ष इस योजना को फ्लॉप बताते हुए जिले में हो रहे गौठान निर्माण में धांधली होने का आरोप लगा रहा है.

बारिश से गौठान की हालत खराब

बता दें कि नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी को लेकर जहां एक तरफ प्रदेश के मुखिया कलेक्टर और अधिकारियों को लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों की लापरवाही की वजह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उद्घाटन किए गए गौठान की एक ही बारिश में ही पोल खुल गई.

वाहवाही लूटने का काम कर रही सरकार
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पंडरिया के पूर्व विधायक व संसदीय सचिव मोतीराम ने कहा कि कांग्रेस सरकार की यह योजना पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने अपने मुख्य एजेंडे में इस योजना को शामिल कर महज वाहवाही लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आनन-फानन में बिना किसी तैयारी के गायों के ऊपर इस तरह का अत्याचार भारतीय जनता पार्टी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी.

मोतीराम ने कहा कि भाजपा किसान मोर्चा के सभी कार्यकर्ता इस मामले में संज्ञान लेंगे. साथ ही कहा कि वे जल्द ही बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में हैं. वहीं इस मामले में जिला पंचायत के सीईओ ने अपना बचाव करते हुए आंधी-तूफान और तेज बारिश की वजह से इस प्रकार की स्थिति होने की बात कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details