छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: महीनों के इंतजार के बाद खरीदा गया टोकनधारी किसानों का धान - धान खरीदी से खुश किसान

भूपेश बघेल की पहल पर तीन महीनों के बाद टोकनधारी किसानों का धान खरीदा गया है, जिसकी वजह से कर्ज में डूबे किसानों में खुशी की लहर है.

Paddy purchased after three months those farmers
टोकनधारी किसानों से की गई धान खरीदी

By

Published : May 22, 2020, 12:31 AM IST

Updated : May 22, 2020, 12:53 PM IST

कवर्धा: शासन के आदेश के बाद तीन महीनों के बाद टोकन धारी किसानों का धान खरीदा गया. पंडरिया ब्लॉक के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र कुंडा में 19 फरवरी को 57 किसानों को धान खरीदी करने के लिए टोकन दिए गए थे. लेकिन 19 फरवरी को छोड़ कर आगे और पीछे की तारीख का टोकनधारी किसानों का धान खरीदा गया था. जिसके बाद किसानों ने अपने बचे हुए धान की खरीदी को लेकर सरकार से फरियाद की थी. महीनों तक किसान धान नहीं बिकने से निराश थे.

टोकनधारी किसानों से की गई धान खरीदी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर 19 फरवरी के टोकन धारी किसानों का धान खरीदा जा रहा है. जिससे किसान खुश होकर अपना धान लेकर धान खरीदी केंद्र में पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने भूपेश सरकार को धन्यवाद किया. किसानों का कहना है कि वे इस धन राशि से अपना कर्जा चुकाएंगे.

पढ़ें-रायपुर: बचे हुए 4 हजार 549 टोकनधारी किसानों का 20 मई से खरीदा जाएगा धान

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार कई किसान खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान बेचने से रह गए थे. उन टोकनधारी किसानों के धान की खरीदी 20 मई से शुरु कर दी गई थी. मुख्यमंत्री की घोषणा को पूरा करते हुए 4 हजार 549 टोकनधारी किसानों से 2 लाख 803 क्विंटल धान खरीदी की जानी थी. जिसका मूल्य 36 करोड़ 64 लाख 66 हजार 442 रुपए था. राज्य सरकार की ओर से बचे हुए किसानों की धान खरीदी समर्थन मूल्य पर 20 मई से शुरू हुई है जो 22 मई तक चलेगी.

Last Updated : May 22, 2020, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details