छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kawardha: कवर्धा में बच्चियों का मध्याह्न भोजन पकाते वीडियो वायरल, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश - बच्चियों का मध्याह्न भोजन पकाते वीडियो वायरल

कवर्धा जिला के प्राथमिक शाला में छात्रा का मध्याह्न भोजन पकाते एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो सामने आने के बाद जिला कलेक्टर ने मामले की जांच का निर्देश दिया है.वीडियो कबरी पथरा गांव के प्राथमिक शाला का बताया जा रहा है.

girls cooking mid day meal
बच्चियों का मध्याह्न भोजन पकाते वीडियो

By

Published : Mar 27, 2023, 8:03 PM IST

कवर्धा में बच्चियों का मध्याह्न भोजन पकाते वीडियो वायरल

कवर्धा:हाल ही में कवर्धा जिले के बोड़ला विकासखंड के कबरी पथरा गांव से एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में प्राथमिक शाला के छात्रा मध्याह्न भोजन पकाते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद कवर्धा जिला कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लिया. कलेक्टर ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और तहसीलदार को स्कूल की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया.

जानिए क्या है पूरा मामला:सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूली बच्चे मध्याह्न भोजन पकाती हुई नजर आ रही है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि छोटी बच्ची खाना पका रही है. छात्रा वीडियो में बता रही है कि शिक्षक स्कूल में नहीं हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सरकारी स्कूल के सरकारी सिस्टम किस तरह हकीकत में काम करते हैं.

यह भी पढ़ें:Balod: लिफ्ट निर्माण के दौरान टूटी बल्ली, चौथी मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत, एक घायल

करोड़ों खर्च लेकिन सुधार कुछ नहीं:शहर से लेकर गांव तक गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा और अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने को सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए है. इसका पालन बेहतर तरीके से हो सके इसलिए प्रशासन पर इसकी जवाबदारी है. लेकिन शिक्षा विभाग के पास इतना वक्त नहीं कि स्कूलों की जमीनी हकीकत देखने जाए. यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्र और वनांचल में शिक्षक कभी स्कूल जाते हैं, तो कभी नहीं जाते.

बच्चों को नहीं नसीब होता मध्याह्न भोजन: सरकारी स्कूल की व्यवस्था लचर होने के कारण यहां मध्याह्न भोजन भी बच्चों को नसीब नहीं होता है. जिला शिक्षा अधिकारी अपने शिक्षकों का बचाव करने को इस वीडियो को ही झूठा बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details