पंडरिया: ईटीवी भारत के द्वारा 14 अगस्त को पंडरिया में होमवर्क नहीं करने पर पंडरिया निजी स्कूल टीचर की क्रूरता की खबर (Girl harassed for not doing homework in Kawardha) प्रमुखता से दिखाई गई थी. जिसमें 17 अगस्त 2022 को कवर्धा कलेक्टर जनमेजय महोबे ने त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपी टीचर के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे. जांच रिपोर्ट में दोषी पाये जाने पर शिक्षक को बर्खास्त कर रिमांड पर जेल भेजा गया है.
क्या है मामला: पंडरिया के डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में गणित शिक्षक द्वारा होमवर्क नहीं करने पर वहां की बच्ची को सजा के तौर पर पीटने की शिकायत मिली थी. कलेक्टर महोबे ने घटना की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय को जांच करने के निर्देश दिए थे. जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इस संबंध में संबंधित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पहुंच कर पूरे घटनाक्रम की जांच की और जांच में शिकायत सही पाई गई. जांच के बाद स्कूल मैनेजर व डिप्टी रिजनल ऑफिसर प्रशांत कुमार द्वारा तत्काल प्रभाव से शिक्षक विष्णु पाटिल को बर्खास्त कर दिया गया.