कवर्धा:दशरंगपुर थाना क्षेत्र में एक 9वीं की छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या कर ली. दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं. दशरंगपुर थाना क्षेत्र के पास रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया. सोमवार को सड़क पर बैठकर भाजपा सांसद संतोष पांडेय, पूर्व विधायक मोती राम चन्द्रवंशी सहित दर्जनों कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए.
वाहनों की लगी लंबी कतार:चक्काजाम होने के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही है. लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. प्रदर्शनकारी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद ही सड़क से उठने की बात कह रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की है.
छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है. एक छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया. स्कूल के प्रिंसिपल से छात्रा और परिजनों ने शिकायत की थी. लेकिन कार्रवाई न होने से परेशान छात्रा ने खुदकुशी कर ली. हम दोषियों पर सख्त कारवाई की मांग करते हैं. इसलिए हमने चक्काजाम किया है -संतोष पांडेय, बीजेपी सांसद
छेड़छाड़ और चिढ़ाने से छात्रा थी परेशान :ये पूरा वाकया कवर्धा के दशरंगपुर थाना क्षेत्र का है. यहां एक 9वीं की छात्रा से स्कूल के अन्य छात्र छेड़छाड़ करते थे और उसे चिढ़ाते थे. तंग आकर छात्रा ने 11 अगस्त की रात खुदकुशी कर ली. आनन-फानन में परिजनों ने डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन युवती की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने घायल युवती को रायपुर रेफर कर दिया. परिजनों ने युवती को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान 12 अगस्त को युवती की मौत हो गई.