छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

road accident in kawardha: कुंडा में ट्रैक्टर के चपेट में आई बाइक, बच्ची की मौत - कोड़ापुरी गांव

कवर्धा के कुंडा थाना क्षेत्र में बाइक सवार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है.इस हादसे में छह साल की बच्ची की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि बाइक कीचड़ के कारण बेकाबू हो गई. इस वजह से बाइक ट्रैक्टर की चपेट में आ गई.

Kunda of kawardha
ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक

By

Published : Mar 20, 2023, 6:18 PM IST

कवर्धा : कुंडा थाना क्षेत्र के कोड़ापुरी गांव में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां बाइक ने ट्रैक्टर को ओवरटैक करने की कोशिश की.लेकिन बाइक स्लिप होकर ट्रैक्टर की चपेट में आ गई. इस हादसे में मासूम बच्ची की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. इस हादसे की वजह बाइक का कीचड़ की वजह से फिसलना बताया जा रहा है.

कैसे हुई घटना :कोड़ापुरी गांव के रास्ते से नवापारा निवासी व्यक्ति अपनी पत्नी बेटा और बेटी को लेकर बाइक से पंडरिया की ओर जा रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर से ओवरटैक करने के दौरान बाइक कीचड़ में फंसकर गिर गई. जिसके कारण सभी बाजू में चल रहे ट्रैक्टर से टकरा गए. बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर के बाद बाइक सवार अपने परिवार समेत गिर गया. जिसमें सभी को गंभीर चोटें आईं. घायलों को डॉयल 112 की मदद से पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.लेकिन इलाज के दौरान 06 वर्षीय बच्ची कुलेश्वरी की मौत हो गई. वहीं बच्ची के माता पिता और भाई का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- बस और पिकअप में भिड़ंत एक ही परिवार के 12 घायल

लापरवाही के कारण गई जान : आपको बता दें कि ज्यादातर हादसे लापरवाही के कारण होते हैं. ये हादसा भी इसी का एक उदाहरण है.अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए लोग इतनी जल्दी में होते हैं कि वो यातायात नियमों का पालन नहीं करते. गाड़ियों के ड्राइवर अक्सर तेजी में होने के कारण गलती कर बैठते हैं.जो उनके जान पर भारी पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details