कवर्धा:आदिवासी नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म केस में पुलिस ने 4 संदेहियों को हिरासत में लिया है. नाबालिग आदिवासी से 4 युवकों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. बीती रात शहर के पीजी के कॉलेज के पास वारदात हुई थी, जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. संदेहियों को हिरासत में लेकर पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है.
रविवार की रात करीब 11 बजे पुलिस को गस्त के दौरान एक आदिवासी नाबालिग बालिका सुनसान इलाके में रोते हुए मिली. पुलिस ने जब नबालिग को थाना लाकर पूछताछ की, नाबालिग ने बताया कि उसके साथ चार युवकों ने मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने नाबालिग के परिजनों को सूचना दी, परिजन थाना पहुंचे और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.