कवर्धा :पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. मामला कवर्धा में बकरी की पिटाई पर बवाल से जुड़ा है. घटना के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है. बहरहाल पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है. घटना के बाद से ही आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं. वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
कवर्धा में बकरी की पिटाई पर बवाल : पुरानी रंजिश में विवाद, आरोपियों ने फूंका घर गांव से फरार - Kawardha Crime News
Tension between two parties in minor dispute in Kawardha : कवर्धा में मामूली विवाद ने दो पक्षों के बीच आगजनी जैसी स्थिति पैदा कर दी. दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष का घर जला दिया और गांव से फरार हो गया. बहरहाल गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
कवर्धा में बकरी की पिटाई पर बवाल
कवर्धा: मकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
कुंडा थाना प्रभारी डीपी तिवारी ने बताया कि गजरी नवागांव निवासी गोपाल यादव का घर दूसरे पक्ष के लोगों ने जला दिया. मामले को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.
Last Updated : Feb 15, 2022, 1:43 PM IST