छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

134 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना का मिला लाभ - निशुल्क साइकिल वितरण

कवर्धा में सरस्वती साइकिल योजना के तहत हाईस्कूल की 134 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया है. वहीं साइकिल पाकर छात्राएं काफी खुश दिखीं.

free cycle distribution
साइकिल वितरण

By

Published : Mar 28, 2021, 11:05 AM IST

कवर्धा: सरस्वती साइकिल योजना के तहत पंडरिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंडा के 134 बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया. साइकिल की चाबी मिलते ही बच्चियों के चेहर खिल उठे. साइकिल वितरण के दौरान शाला विकास समिति के अध्यक्ष और थाना प्रभारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

साइकिल वितरण

मुख्य अतिथि हरचरण सिंह खनुजा ने कहा कि इस योजना से मिलने वाली साइकिल से छात्राओं को काफी फायदा हुआ है. अब बेटियां साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचती हैं. पहले कई बेटियां स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती थी, लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल की तरफ आने लगी हैं. ये समाज और बेटियों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाली योजना है.

समय की होगी बचत

बालिकाओं ने कहा कि साइकिल मिलने से वे बहुत खुश है. अब उनके समय की बचत होगी. साथ ही स्कूल जाने में सुविधा मिलेगी. बालिकाओं ने बताया कि पहले वे कई किलोमीटर दूरी तय करने से थका जाती थी. इसका असर उनके पढ़ाई पर भी पड़ता था. अब साइकिल मिल जाने से बहुत कुछ अच्छा होगा. साइकिल से जाने से थकावट नहीं लगेगी. समय की बचत के साथ घर के अन्य काम और स्कूल के पढ़ाई लिखाई के लिए ज्यादा समय मिलेगा.

बेमेतरा: छात्राओं को सरस्वती योजना के तहत बांटी गई साइकिल

छात्राओं को मिला संबल

सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने वरदान साबित हो रही है. खासकर दूरस्थ क्षेत्रों की ऐसी छात्राएं जो पढ़-लिखकर कुछ कर गुजरना तो चाहती थीं लेकिन परिवार की माली हालत और घर से विद्यालय की अधिक दूरी उनकी राह में बाधा बनी हुई थी. उन सभी छात्राओं के सपनों को साकार करने इस योजना ने संबल प्रदान किया.

छत्तीसगढ़ शासन की योजना

छत्तीसगढ़ शासन की ओर से पढ़ने वाली छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल वितरण योजना चलाई जा रही है. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ उन्हें उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है. हालांकि इस योजना के शुभारंभ में सिर्फ पिछड़ा वर्ग और बीपीएल वर्ग की छात्राओं को ही साइकिल दी जाती थी, लेकिन बाद में सभी वर्ग की छात्राओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details