कवर्धा: पुलिस ने ठगी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर सोना डबल कर लाखों का झांसा देने का आरोप है. आरोपी ने सोना डबल करने के नाम पर 2.35 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
सिटी कोतवाली क्षेत्र में 6 आरोपियों ने मिलकर एक किराना दुकान संचालक गजरु कौशिक को ढाई लाख का चूना लगा दिया था. आरोपी सोना डबल करने के नाम पर प्रार्थी को बेवकूफ बनाकर 2 लाख 35 हजार रुपये कीमत का पांच तोला सोना लेकर फरार हो गए थे. आरोपियों ने पीड़ित से कहा था कि वे तंत्र विद्या जानते हैं. वे 5 तोला सोना को दस तोला बनाकर देंगे. पीड़ित लालच में आकर सोने की अंगूठी, चेन, झुमका ठगों को सौंप दिया. मौका पाते ही आरोपी वहां से फरार हो गए. जब पीड़ित को खुद के ठगे जाने का एहसास हुआ, उसने इसकी शिकायत थाने में की. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. केस में तीन आरोपियों की तलाश जारी है.