कवर्धा: एक तरफ जहां सरकार आदिवासियों के विकास के लिए कई शासकीय योजनाएं चला रही है, वहीं दूसरी तरफ कवर्धा जिले में इन्हीं शासकीय योजनाओं के लाभ दिलाने के नाम पर कुछ बिचौलिए भोले-भाले आदिवासियों से मोटी रकम ऐंठ रहे हैं.
शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर आदिवासियों से लाखों की ठगी ताजा मामला कवर्धा जिले के तरेगांव जंगल और झलमला थाना का है. कवर्धा जिले के सत्यनारायण दुबे नाम के शख्स ने ग्राम पंचायत बाटीपथरा के तत्कालीन सचिव तुलाराम के सहयोग से दोनों थाना इलाके के 12 से ज्यादा गांव के लगभग 27 आदिवासियों से 15 लाख रुपए की ठगी की है.
पीड़ित आदिवासियों ने की थाने में की शिकायत
दरअसल, आरोपी ने ग्रामीणों से शासन के उद्यानिकी विभाग के तहत फलों की खेती पर सब्सिडी दिलाने, पशुपालन में छूट दिलाने और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगे हैं. मामले में 2 साल बीत जाने के बाद भी आदिवासियों को किसी योजना का लाभ नहीं मिला. इसके बाद पीड़ित आदिवासियों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.
पढ़े: लोकवाणी: आप रिकॉर्ड करा सकते हैं अपनी बात, इस वक्त, इन नंबरों पर करें फोन
वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है, हालांकि आरोपी अब तक फरार बताए जा रहे हैं.