कवर्धा:कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा और डिप्टी कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग लगातार चूना-पत्थर, ईंट, रेत और मुरुम के अवैध खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. विभाग ने मंगलवार को अवैध खनन और परिवहन करते हुए 4 वाहनों को जब्त किया है. सभी वाहन मालिकों से जुर्माना वसूला जाएगा.
खाद्य निरीक्षक रोहित साहू ने बताया कि 19 जनवरी की रात सूचना मिली कि कुंडा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से ईंट, चूना, पत्थर का परिवहन किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने ईंट का अवैध परिवहन करते 4 गाड़ियों को जब्त किया है. निरीक्षक ने बताया कि वाहन चालक अवैध ईंट भट्ठे से ईंट का परिवहन कर उसे खपाने की तैयारी में था, जिसे जब्त कर लिया गया है. डिप्टी कलेक्टर और जिला खनिज अधिकारी विपुल गुप्ता ने बताया कि जिले में अवैध रूप से रेत-मुरुम का उत्खनन और परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
पढ़ें: सड़कड़ा बांध पर उपयोग के लिए हो रहा अवैध मुरुम और पत्थर का खनन