कवर्धा : जिले के कुकदुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने घेराबंदी कर गांजा से भरी लग्जरी कार और चार अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा पर कुकदूर थाना पुलिस को सूचना मिली की दो लक्जरी गाड़ियों में गांजा तस्कर जा रहे हैं. जो कुकदुर गांव से होकर गुजरेंगे. इस सूचना के बाद कुकदुर पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट लगाया. इस दौरान कई पुलिस वाले सिविल ड्रेस में वाहनों पर निगरानी रख रहे थे. तभी उन्हें दो लक्जरी गाड़ियां आती दिखीं. गाड़ियों को रोककर उसकी तलाशी ली गई.
कैसे पकड़ाए आरोपी : पुलिस को सूचना मिली की दो कार में चार व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर कुकदुर से गुजरने वाले हैं. सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी की और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. लेकिन आरोपी बहुत शातिर थे. गांजा से भरी कार के आगे-आगे एक स्विफ्ट डिजायर कार रेकी कर रही थी. रेकी कर रहे आरोपियों ने अपने साथियों को चेकिंग की जानकारी दे दी. आरोपी गांजा से भरी कार को कुकदूर पहुंचने से पहले ही रोक दिया और रास्ता बदलने के फिराक में थे. लेकिन पुलिस सिविल ड्रेस में रास्ते में घूम रही थी. संदिग्ध वाहनों देखते ही कार को घेराबंदी कर पकड़ लिया.
मामले के चार आरोपी और दो कार 1.96 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है. आरोपियों पर गांजा एक्ट के तहत कार्रवाई कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है.- पंडरिया एसडीओपी पंकज पटेल