छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कबाड़ की आड़ मे बच्चों से चोरी का सामान खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार, 3 नाबालिग भी चढ़े हत्थे - कवर्धा में चोरी की घटनाएं

कवर्धा में पुलिस ने चोरी के बड़े मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया है.

four people including three minors arrested in case of theft in kawardha
शातिर चोर गिरफ्तार

By

Published : Nov 6, 2020, 10:39 PM IST

कवर्धा: पुलिस ने चोरी के बड़े मामले का खुलासा किया है. इस मामले में तीन नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चोरी के सामान को कम कीमत में खरिदने वाले कबाड़ी संचालक इमरान खान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी के सामानों मे लैपटॉप, मोबाइल फोन, चांदी के जेवर बरामद किए हैं.

पूरा मामला सीटी कोतवाली का है. शहर में लगातार हो रही चोरी की घटना ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था, पुलिस इन नाबालिग शातिर चोरों तक पहुंच नही पा रही थी. कवर्धा पुलिस ने रणनीति बनाकर अपने मुखबिरों की मदद ली और अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. शातिर चोर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीन नाबालिग चोरों को भी पकड़ा है.

रायगढ़: मंदिर की दान पेटी से एक लाख रुपये की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

कई समय से पुलिस को थी चोरों की तलाश

थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि शहर में लगातार चोरी की घटना से पुलिस परेशान हो गई थी. उन्होंने बताया कि चोरी के आरोपियों को पकड़ने के लिए जिला समेत आसपास के चोरों से भी पूछताछ किया जा चुका था, बावजूद इसके चोरों का सुराग नहीं मिल रहा था.

नाबालिग बालकों को भेजा गया बाल सुधार गृह

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के बयान पर बच्चों से चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी संचालक इमरान खान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी इमरान खान के खिलाफ धारा 457, 380, 411, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है. साथ ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है और नाबालिग बालकों को बाल सुधार गृह भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details