कवर्धा: पिपरिया थाना क्षेत्र के खैरझिटी गांव में फूड प्वाइजिंग से एक परिवार के 4 लोग शिकार हो गए हैं. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है और तीन लोगों की हालत गंभीर है. डॉक्टरों ने बताया कि चारो मरीजों को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था. जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम भोलाराम धुर्वे है.
कवर्धा: एक ही परिवार के चार लोग फूड प्वॉइजनिंग का शिकार, एक की मौत - फूड प्वाइजनिंग से युवक की मौत
जिले में एक ही परिवार के 4 लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गए हैं. जिसमें परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई है. साथ ही घर के बाकी 3 सदस्यों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
फूड प्वाइजनिंग से युवक की मौत
जानकारी के मुताबिक खेत से काम करके घर लौटने के बाद देर शाम दो भाई, मां और बहू, सभी लोगों ने एक साथ बैठकर खाना खाया. पिता कुछ काम से बहार गऐ हुए थे. सभी खाना खाने के बाद एक-एक कर बेहोश होने लगे. तभी पिता घर पहुंचे तो देखा कि सभी लोग बेहोश हो गए हैं. जिसके बाद पति ने पड़ोसियों की मदद से चारों को इलाज के लिए जिला अस्पताल दाखिल कराया. जहां उसके बड़े बेटे भोलाराम धुर्वे की मौत हो गई. वहीं मृतक की गर्भवती पत्नी, छोटा भाई और मां का इलाज जारी है.