कवर्धा:सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र सरेखा गांव में गोवर्धन पूजा के दौरान फटाखा फोड़ने को लेकर दो समूह के बीच विवाद हो गया था. जिसमें एक युवक को गोली लगी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में अब तक एक महिला समेत कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. 5 आरोपी अब भी फरार हैं जिसकी तलाश की जा रही है.
सरेखा गोलीकांड मामला: एक महिला समेत चार और आरोपी गिरफ्तार, 5 फरार - गोलीकांड में चार आरोपी गिरफ्तार
सरेखा गोली कांड में पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में अबतक 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 5 लोग अब भी फरार हैं.
पढ़ें: 14 साल के लड़के ने 8 साल की मासूम से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
28 लोगों पर पुलिस ने अपराध किया दर्ज
सरेखा गांव में 15 नवंबर को गोवर्धन पूजा के दिन फटाखा फोड़ने के दौरान दो पक्षों मे विवाद हो गया था. देखते ही देखते विवाद खून-खराबे मे बदल गया और आरोपी मोहन साहू ने पिस्टल निकाल कर गोली चला दी. जिससे गांव का रहने वाला रामबिलास साहू घायल हो गया. पुलिस ने इस मामले में कुल 28 लोगों पर अपराध दर्ज किया है. पुलिस ने मौके से 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अन्य आरोपी फरार थे. फरार आरोपियों में से 4 और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसमें एक महिला भी शामिल हैं.