छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान वाहनों से बैटरी की थी पार, बदमाश पहुंचे हवालात - kawardha crime news

कवर्धा की सिटी कोतवाली पुलिस ने वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 नग बैटरी और एक मोटरसाइकिल जब्त की है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 हजार रुपये बताई जा रही है.

Battery theft accused arrested
बैटरी चोरी के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 24, 2020, 8:08 PM IST

कवर्धा : पुलिस के नाक में लंबे समय से दम करने रखने वाले बैटरी चोरों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 नग बैटरी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

सिटी कोतवाली में लगातार अलग-अलग लोगों की ओर से वाहनों से बैटरी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई जा रही थी, जिस पर पुलिस ने टीम गठित कर अज्ञात चोरों को तलाश शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की मदद से एक आरोपी मजीद खान की निशानदेही कर गिरफ्तार कर थाना लाया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी खुद को बेकसूर बता रहा था. लेकिन पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो, आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए अपने साथियों के नाम का खुलासा कर दिया. जिसके आधार पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

चोरी के बैटरी के साथ सभी आरोपी गिरफ्तार

सिटी कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जो वाहन किसी सूनसान जगह पर खड़े थे, उनसे बदमाशों ने बैटरी चोरी कर ली थी. हाल ही में वाहन मालिक यसवंत ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित ने बताया कि, जब उन्होंने वाहन को स्टार्ट करने की कोशिश की, तो पता लगा कि उसमें से बैटरी गायब है. पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा. बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की 10 बैटरी के साथ ही बाइक जब्त की है.

पढ़ें:-बिलासपुर: युवक ने अपने परिवार के 5 लोगों को उतारा मौत के घाट, खुद भी की आत्महत्या

पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 हाईवा, 4 कार और एक बाइक की बैटरी के साथ ही एक बाइक जब्त की है. पुलिस की ओर से जब्त की गई बैटरियों की कीमत लगभग 30 हजार रुपये बताई जा रही है. आरोपियों का नाम मजीद खान, सुमित तिवारी, दिनेश तिवारी, नूतन साहू है. यह सभी आरोपी कवर्धा के ही रहने वाले हैं, जो आदतन अपराधी प्रवृत्ति के बताए जा रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details