कवर्धा:कवर्धा-लोहारा पुलिस ने हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला 11 जनवरी 2021 का है. आरोपियों ने तंत्र विद्या सीखने के चक्कर में प्रसाद में जहर मिलाकर 2 लोगों को खिला दिया था. घटना में एक की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से बीमार हो गया. तीन महीने बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी 4 आरोपियों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
मृतक (सुरेश कौशिक) की मौत के पांच दिन बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर झाड़-फूंक करने वाले बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. परिजनों ने पुलिस को बताया की बाबा के दिए प्रसाद खाने के बाद सुरेश की मौत हुई और रामफल बीमार हो गया. इसपर लोहारा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ढोंगी बाबा के ठिकाने पर छापा मारा. पुलिस ने आरोपी विनोद कुमार को बालाघाट से गिरफ्तार कर लिया. लोहारा लाने के बाद आरोपी से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ.
महंगे गिफ्ट का झांसा देकर रायपुर में लॉ कॉलेज के प्राचार्य से ठगी