छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में प्रसाद के जरिए जहर खिलाकर हत्या करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार - मध्यप्रदेश से आरोपी गिरफ्तार

प्रसाद में जहर खिलाकर हत्या करने के मामले का कवर्धा पुलिस ने तीन महीने बाद खुलासा किया है. हत्या तंत्र विद्या सीखने के चक्कर में हुई थी. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Four accused arrested
चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 12, 2021, 6:07 PM IST

कवर्धा:कवर्धा-लोहारा पुलिस ने हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला 11 जनवरी 2021 का है. आरोपियों ने तंत्र विद्या सीखने के चक्कर में प्रसाद में जहर मिलाकर 2 लोगों को खिला दिया था. घटना में एक की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से बीमार हो गया. तीन महीने बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी 4 आरोपियों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
मृतक (सुरेश कौशिक) की मौत के पांच दिन बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर झाड़-फूंक करने वाले बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. परिजनों ने पुलिस को बताया की बाबा के दिए प्रसाद खाने के बाद सुरेश की मौत हुई और रामफल बीमार हो गया. इसपर लोहारा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ढोंगी बाबा के ठिकाने पर छापा मारा. पुलिस ने आरोपी विनोद कुमार को बालाघाट से गिरफ्तार कर लिया. लोहारा लाने के बाद आरोपी से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ.

महंगे गिफ्ट का झांसा देकर रायपुर में लॉ कॉलेज के प्राचार्य से ठगी

इस तरह आरोपियों तक पहुंची पुलिस

लोहारा टीआई अनिल शर्मा ने बताया की 11 जनवरी 2021 को थाने पहुंच कर मृतक सुरेश के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई की थी. झाड़-फूंक करने आए बाबा का प्रसाद खाकर सुरेश कौशिक की मौत हो गई है. जिसके बाद रामफल बीमार हो गया था. मामले में ढोंगी बाबा को बालाघाट मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लाकर पूछताछ की गई. आरोपी ने जुर्म कुबूल कर लिया. ढोंगी बाबा विनोद ने बताया की मृतक से उसकी दो लाख रुपये में तंत्र विद्या सीखाने की बात हुई थी. मुझे कोई तंत्र विद्या नहीं आता था. दो लाख की लालच में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर प्लान बनाया. युवक को प्रसाद में जहर मिलकर दोनों भाई को खिला दिया और पैसा लेकर फरार हो गया. हत्या मामले में आरोपी के तीन और साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details