छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

kawardha latest news :13 नए सेवा सहकारी समिति गोदामों का शिलान्यास - कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर

कवर्धा राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर सौगातों की झड़ी लगाई.मंत्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 13 नवीन सेवा सहकारी समितियों के लिए 3 करोड़ 32 लाख 28 हजार रूपए की लागत से स्वीकृत नए कार्यालय सह गोदाम भवन निर्माण की आधारशिला रखीं.

Foundation program of cooperative society godowns
13 नए सेवा सहकारी समिति गोदामों का शिलान्यास

By

Published : Jan 11, 2023, 8:11 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 12:49 PM IST

13 नए सेवा सहकारी समिति गोदामों का शिलान्यास

कवर्धा : कवर्धा में तीस नवीन सेवा सहकारी समितियों के कार्यालय सहगोदाम भवन निर्माण के लिए 7 करोड़ 66 लाख 80हजार रूपए की मंजूरी दी गई है. इस तीस समितियों में कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में 13 और पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में 17 गोदानों का निर्माण शामिल है. कवर्धा में मंत्री मोहम्मद अकबर ने शिलान्यास करते हुए कहा कि ''मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार किसानों के हित एवं कल्याण के लिए कवर्धा जिले में 30 नए सेवा सहकारी समिति बनाया है. पहले जिले में 60 सहकारी समितियां थी. इसी प्रकार 90 धान खरीदी को बढ़ाकर 107 धान खरीदी केन्द्र बनाए गए है. इससे क्षेत्र के किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है.''

किन जगहों पर होगा गोदाम का निर्माण : जिले के इन सभी नए समितियां के कार्यालय एवं सहगोदाम मे लिए राज्य सरकार से 7 करोड़ 66 लाख 80 हजार रूपए की स्वीकृति मिली है. किसानों हित, कल्याण और उनके सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जन आकांक्षाओें अनुरूप पूरे जिले में तीस नए सहकारी समिति का पुर्नगठन किया गया है. इससे क्षेत्र के किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है. नए समितियां और धान खरीदी केन्द्र बनने से किसानों का समय बचा है. दूरियां कम हुई है. इससे कृषि लागत में कमी और आमदनी में बढ़ोतरी हो रही है. कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 13 समितियों के कार्यालय एवं सहगोदाम की आधार शिला रखी गई है, जिसमें सेवा सहकारी समिति सुरजपुरा, मोहगांव, बिरनपुर, बडौदाकला, महराजपुर, धरमपुरा, जिंदा, कोको, उसरवाही, समनापुर, झलमला, भलपहरी और रौचन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-कवर्धा में चार सूत्रीय मांगों को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए हर साल बढ़ा बजट :छत्तीसगढ़ के किसानों को आार्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में भूपेश सरकार लगातार काम कर रही है. कृषि बजट में हर साल बढ़ोतरी की जा रही है. वर्ष 2020-21 में राज्य का कृषि बजट 7785 करोड़ रूपए था,जो वर्ष 2021-22 में बढ़ाकर 8974 करोड़ रूपए किया गया. वर्ष 2022-23 में इसे बढ़ाकर 9272 करोड़ रूपए का प्रावधान कृषि के लिए किया गया है. इसका सीधा लाभ राज्य के कृषि और किसानों को मिल रहा है. मंत्री मोहम्मद अकबर ने राज्य सरकार के उपलब्धियों में शामिल पशुपालन और मत्स्यपालन, उद्यानिकी, मत्स्य और लाख पालन,लधु धान्य कोदो,कुटकी रागी और लघु वनोपज के क्षेत्र में हुए गौरवशाली कार्यों की पूरी जानकारी दी.

Last Updated : Jan 12, 2023, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details