कवर्धा : कवर्धा में तीस नवीन सेवा सहकारी समितियों के कार्यालय सहगोदाम भवन निर्माण के लिए 7 करोड़ 66 लाख 80हजार रूपए की मंजूरी दी गई है. इस तीस समितियों में कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में 13 और पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में 17 गोदानों का निर्माण शामिल है. कवर्धा में मंत्री मोहम्मद अकबर ने शिलान्यास करते हुए कहा कि ''मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार किसानों के हित एवं कल्याण के लिए कवर्धा जिले में 30 नए सेवा सहकारी समिति बनाया है. पहले जिले में 60 सहकारी समितियां थी. इसी प्रकार 90 धान खरीदी को बढ़ाकर 107 धान खरीदी केन्द्र बनाए गए है. इससे क्षेत्र के किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है.''
किन जगहों पर होगा गोदाम का निर्माण : जिले के इन सभी नए समितियां के कार्यालय एवं सहगोदाम मे लिए राज्य सरकार से 7 करोड़ 66 लाख 80 हजार रूपए की स्वीकृति मिली है. किसानों हित, कल्याण और उनके सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जन आकांक्षाओें अनुरूप पूरे जिले में तीस नए सहकारी समिति का पुर्नगठन किया गया है. इससे क्षेत्र के किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है. नए समितियां और धान खरीदी केन्द्र बनने से किसानों का समय बचा है. दूरियां कम हुई है. इससे कृषि लागत में कमी और आमदनी में बढ़ोतरी हो रही है. कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 13 समितियों के कार्यालय एवं सहगोदाम की आधार शिला रखी गई है, जिसमें सेवा सहकारी समिति सुरजपुरा, मोहगांव, बिरनपुर, बडौदाकला, महराजपुर, धरमपुरा, जिंदा, कोको, उसरवाही, समनापुर, झलमला, भलपहरी और रौचन शामिल हैं.